मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पीएफआई पर बैन का किया स्वागत, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कार्रवाई करने की मांग

Muslim Rashtriya Manch welcomes ban on PFI, demands action against arrested people by hearing in fast track court
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पीएफआई पर बैन का किया स्वागत, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कार्रवाई करने की मांग
नई दिल्ली मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पीएफआई पर बैन का किया स्वागत, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कार्रवाई करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया- पीएफआई पर लगाए गए बैन का स्वागत करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि पीएफआई के गिरफ्तार नेताओं, कार्यकर्ताओं और जेहादियों पर जल्द से जल्द चार्जशीट दायर कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी चाहिए। मंच ने इन लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई को सुनिश्चित करने की भी मांग की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने मंच के मुख्य संरक्षक एवं आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार द्वारा पहले ही पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग का जिक्र करते हुए बैन लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है। मंच ने पिछली मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यूपीए की सरकार ने यह फैसला लिया होता तो आज देश को पीएफआई की वजह से इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता। मंच ने पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को गंभीरता से लागू करने की मांग करते हुए सरकार से यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि पीएफआई, अलग-अलग नाम और बैनर तले अपनी आतंकी गतिविधियां को जारी नहीं रख पाए।

राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर और अबु बकर नकवी ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सरकार से आग्रह है कि गिरफ्तार पीएफआई नेताओं, कार्यकर्ताओं और जेहादियों पर जल्द से जल्द चार्जशीट दायर कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मंच ने यह भी कहा कि पीएफआई और उसका मॉड्यूल चलाने वाले लोग इस्लाम, मुसलमान और दीन को भी बदनाम करने की साजिश रचते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि इस देश के आम मुसलमान देशप्रेमी और शांतिप्रिय हैं। मंच ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों, सभ्य समाज और आम नागरिकों से अपील की है कि देशविरोधी ताकतों का डट कर सामना करें और कहीं भी देशविरोधी विचारधारा और असमाजिक तत्वों के छिपे होने का आभास हो तो फौरन अपने नजदीकी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देने का काम करे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Sept 2022 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story