बीजेपी ज्वॉइन कर अपर्णा यादव ने सपा पर किया हमला
- सपा को बीजेपी का झटका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है, छोटे छोटे दलों को अपने साथ लाने में कामयाब होने वाली समाजवादी पार्टी अपने मुलायम परिवार की छोटू बहू को अपने साथ नहीं लाया पाया। सपा परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। बीजेपी सदस्यता ग्रहण करते हुए छोटी बहू ने सपा पर निशाना साधा।
अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे चिंतन में देश सेवा सबसे पहले है। और मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। अपर्णा ने कहा बीजेपी से मैं हमेशा से प्रभावित रही हूं।
I am very thankful to BJP. The nation always comes first for me. I admire PM Modi"s work, Aparna Yadav said after joining BJP ahead of UP Assembly polls 2022 pic.twitter.com/hybygKL79G
— ANI (@ANI) January 19, 2022
अपर्णा ने आज सुबह ही दिल्ली बीजेपी ऑफिस में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
Delhi | Aparna Yadav, former Uttar Pradesh Chief Minister Mulayam Singh Yadav"s daughter-in-law joined BJP today in the presence of deputy CM Keshav Prasad Maurya BJP State president Swatantra Dev Singh pic.twitter.com/gKjIhF4VD2
— ANI (@ANI) January 19, 2022
सभी ओबीसी नेताओं को संरक्षण का दावा ठोंकने वाले अखिलेश यादव आखिरकार अपने परिवार की छोटू बहू को संरक्षण नहीं दे पा रहे है।आपको बता दें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंची, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसी कड़ी में आज बुधवार को नई दिल्ली में अपर्णा भाजपा की सदस्यता लेंगी।
नई दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आज उन सभी तमाम अटकलों को बीजेपी हकीकत में बदल दिया। आज सपा परिवार की छोटू बहू बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली और आधिकारिक तौर पर बीजेपी की कार्यकर्ता बन गई। जो अखिलेश यादव के लिए बहुक बड़ा झटका माना जा रहा है। नेताओं के आने जाने की सेंधमारी में अपर्णा को अपने खेमे में लेकर भाजपा के झटके को बड़ा दांवपेच माना जा रहा है।
Created On :   19 Jan 2022 9:11 AM IST