उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, मां -बेटी की मौत

Mother-daughter killed in hut fire during bulldozer action in Uttar Pradeshs Kanpur Dehat
उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, मां -बेटी की मौत
जिंदा जली मां- बेटी उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, मां -बेटी की मौत

डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में रह रही मां बेटी जिंदा जल गई। मामला कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव का है। मां बेटी उस दौरान झोपड़ी में जल गई जब पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध कब्जे से गरीब परिवार को हटाने गई थी। पूरी घटना को लेकर डीएम नेहा जैन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि मां बेटी को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा इंस्पेक्टर भी झुलस गए। वहीं मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने प्रशासन पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। और एक अधिकारी पर कुल्बाड़ी से हमला कर दिया। भीड़ का गुस्सा देख अधिकारी भाग खड़े हुए। भीड़ ने शवों को नहीं उठने दिया। बाद में गुस्साए लोगों ने एसडीएम, रुरा इंस्पेक्टर, तहसीलदार व लेखपाल समेत गांव के 10 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। 

राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर से कब्जा हटना शुरू किया। तभी अचानक वहां बनी कृष्ण गोपाल की झोपड़ी में आग लग गई। घर में मौजूद कृ्ष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला (54) और बेटी शिवा (22) लपटों के बीच फंस गईं। उन्हें बचाने दौड़े कृष्ण गोपाल व रुरा इंस्पेक्टर दिनेश गौतम झुलस गए। 

इस पूरी घटना को लेकर यूपी में राजनैतिक माहौल गरमाया गया। कई राजनैतिक दलों ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।  कांग्रेस पार्टी के नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे है।  

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, योगी (आदित्यनाथ) सरकार में ब्राह्मण परिवारों को निशाना बनाया जाता है और ऐसी घटनाएं चुनिंदा तरीके से हो रही हैं। दलितों और पिछड़ों की तरह ब्राह्मण भी योगी सरकार के अत्याचार का निशाना हैं।

Created On :   14 Feb 2023 9:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story