मुश्किल में ममता बनर्जी की TMC सरकार, मिथुन ने फिर किया दावा, 21 टीएमसी विधायक संपर्क में, सियासी हलचल भी तेज

Mithun again claimed, 21 TMC MLAs in touch, intensified in political stir
मुश्किल में ममता बनर्जी की TMC सरकार, मिथुन ने फिर किया दावा, 21 टीएमसी विधायक संपर्क में, सियासी हलचल भी तेज
पश्चिम बंगाल सियासत मुश्किल में ममता बनर्जी की TMC सरकार, मिथुन ने फिर किया दावा, 21 टीएमसी विधायक संपर्क में, सियासी हलचल भी तेज

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही ममता बनर्जी की पूर्ण बहुमत की सरकार हो लेकिन बीजेपी नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर शनिवार को बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 21 विधायक अभी उनके सीधे संपर्क में हैं, बस इंतजार करिए। मिथुन के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को कोलकाता में दुर्गा पूजा में शामिल होने आए हैं। यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की है।

मैं सटीक संख्या नहीं बताऊंगा

मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन सवालों पर जवाब देता हुए कहा, जिसमें पूछा गया था कि टीएमसी के बागी विधायकों की संख्या बढ़ी है? इस पर चक्रवर्ती ने बताया कि मैं कह सकता हूं कि 21 से कम नहीं हुई है। हालांकि, आगे कहा कि सटीक सख्या नहीं बताऊंगा। 

ममता ने दिया था बयान

हाल ही में सीएम ममत बनर्जी ने एक बयान में कहा था कि सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग किया जा रह है लेकिन इसके पीछे पीएम मोदी नहीं हैं। चक्रवर्ती ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हां वह सही कह रही हैं, इस पर पीएम मोदी का हाथ नहीं बल्कि कोर्ट के फैसले के बाद कार्रवाई हो रही है। फिर हम क्या कर सकते हैं? 

मिथुन पहले भी दे चुके हैं बयान

मिथुन चक्रवर्ती ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है, पहले भी उन्होंने ममता सरकार को घेरा था। जुलाई महीने में मिथुन के बयान से सियासी पारा चढ़ गया था और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। मिथुन ने कहा था कि महाराष्ट्र जैसा पश्चिम बंगाल में भी परिवर्तन हो सकता है। मिथुन का दावा था कि ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी के 38 विधायक बीजेपी पार्टी की संपर्क में हैं। इनमें से 21 सीधे मिथुन के करीब हैं। मिथुन ने फिल्मी अंदाज में बोला था कि फिल्म से पहले म्यूजिक फिर ट्रेलर रिलीज होता है। अभी म्यूजिक रिलीज हुआ है। ट्रेलन आना बाकी है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में काफी शोर देखने को मिला था। अब मिथुन ने दोबारा पुराने बयान को दोहराया है, जिसके बाद फिर से बंगाल की सियासत में हलचल तेज है।

Created On :   24 Sept 2022 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story