हैती को मदद की दूसरी खेप भेजी
- मेक्सिको ने हैती को मदद की दूसरी खेप भेजी
डिजिटल डेस्क, मेक्सिको सिटी। कैरेबियाई द्वीप में 14 अगस्त को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद मैक्सिकन सरकार ने हैती को 20 टन भोजन और दवा के साथ सहायता की दूसरी खेप भेजी है, ताकि रिकवरी के प्रयासों में मदद मिल सके। नागरिक सुरक्षा की समन्वयक लौरा वेलाजक्वेज ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन विमानों में आपूर्ति की जा रही है। अधिकारी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, मेक्सिको को सप्ताह की शुरूआत में 19 टन राहत सहायता भेजी गई। वेलाजक्वेज ने कहा कि नौसेना का सचिवालय अगले सप्ताहांत में 120 टन सहायता जैसे भोजन, टेंट, मास्क, फेस शील्ड और अन्य आपूर्ति से भरा एक जहाज हैती भेज सकता है। कैरेबियाई द्वीप की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हैती में भूकंप से गंभीर क्षति हुई और कम से कम 2,189 लोग मारे गए।
(आईएएनएस)
Created On :   21 Aug 2021 2:30 PM IST