महबूबा का कश्मीर भारतीय प्रेस परिषद से अनुरोध
- महबूबा का कश्मीर भारतीय प्रेस परिषद से अनुरोध
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में सरकार द्वारा पत्रकारों को प्रताड़ति किये जाने के मामलों की जांच के लिए भारतीय प्रेस परिषद से फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का अनुरोध किया है। मुफ्ती ने पीसीआई के अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि आप इस तथ्य से अवगत होंगे कि इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने कई पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की थी तथा फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत उनके व्यक्तिगत सामानों को गैरकानूनी रूप से जब्त किया है। ’’ उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और नागरिकों के प्रति समुचित जवाबदेही को लेकर प्रेस की स्वतंत्रता आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। इसके विपरीत कश्मीर घाटी में पत्रकारों का अनुचित उत्पीड़न अब सामान्य हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कथित तौर पर 23 पत्रकारों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में रखा गया है। यहां तक कि विश्व भर से प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में छात्रवृत्ति हासिल करने वाले छात्रों को भी यहां आकर अध्ययन की अनुमति नहीं है। हाल ही में एक छात्र को विमान से उतार लेने के बाद गिरफ्तार किया गया , हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। वहीं बड़ी संख्या में पत्रकारों को धमकी दी जाती है अथवा उनके खिलाफ मामले दर्ज किये जाते हैं , क्योंकि वे पत्रकार सरकार के जनसंपर्क अभियान को पूरा नहीं करते हैं।
वार्ता
Created On :   27 Sept 2021 11:07 PM IST