जाति व्यवस्था आज भी सबसे बड़ी दुश्मन : मीरा कुमार

Meera Kumar on the incident of Rajasthan - caste system is still the biggest enemy
जाति व्यवस्था आज भी सबसे बड़ी दुश्मन : मीरा कुमार
राजस्थान जाति व्यवस्था आज भी सबसे बड़ी दुश्मन : मीरा कुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के एक स्कूल में ऊंची जाति के शिक्षक के घड़े का पानी पीने पर एक दलित लड़के की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि एक सदी पहले उनके पिता के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया था। उनकी जान बच गई।

कुमार के पिता जगजीवन राम भारत के उप प्रधानमंत्री रहे।

उन्होंने ट्वीट किया, 100 साल पहले मेरे पिता बाबू जगजीवन राम को सवर्ण हिंदुओं के लिए बने घड़े से स्कूल में पानी पीने की मनाही थी। यह चमत्कार था कि उनकी जान बच गई।

उन्होंने कहा, आज नौ साल के एक दलित लड़के की इसी वजह से हत्या की गई है। आजादी के 75 साल बाद भी जाति व्यवस्था हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान के जालोर जिले में सरस्वती विद्यालय के तीसरी कक्षा के छात्र की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसे स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पीटा था। बाद में अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Aug 2022 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story