शिवराज के बयान के खोजे जा रहे हैं मायने

Meaning of Shivrajs statement is being searched
शिवराज के बयान के खोजे जा रहे हैं मायने
मध्य प्रदेश शिवराज के बयान के खोजे जा रहे हैं मायने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि पार्टी उनसे दरी बिछाने का कहेगी तो मै दरी भी बिछाने के लिए तैयार हूं। इस बयान के सियासी मायने भी खोजे जा रहे हैं।

बीते कुछ समय से राज्य में सत्ता और संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है। इसी बीच मुख्यमंत्री चौहान ने एक समाचार पत्र को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि अगर पार्टी नेतृत्व कहेगा तो मैं दरी बिछाने के लिए भी तैयार हूं। इस बयान को सियासी तौर पर काफी अहम भी माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री के इस बयान ने एक तरफ जहां सियासी हलचल पैदा की है, वहीं कयासवाजी को भी हवा दे दी है। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा इन चुनावों को लेकर गंभीर है। इसकी वजह भी है क्योंकि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। यह बात अलग है कि लगभग 15 माह बाद कांग्रेस में पड़ी फूट के चलते भाजपा फिर सत्ता में आ गई। अब पार्टी किसी भी तरह का जोखिम मोल लेने को तैयार नहीं है।

राज्य में पार्टी लगातार जमीनी हकीकत का आकलन कर रही है और सर्वे रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट में कई विधायकों और मंत्रियों के कामकाज से मतदाताओं की नाराजगी का ब्यौरा भी सामने आया है। पार्टी ऐसे नेताओं को अपनी छवि सुधारने के निर्देश भी दे चुकी है। वहीं संगठन और सत्ता में बदलाव की चर्चा जोरों पर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है और इसके लिए उसे जो भी कदम उठाना पड़े, उसे अमल में लाने से हिचक नहीं दिखाएगी। विधायकों के टिकट काटने से लेकर सत्ता और संगठन में बदलाव करने से भी पार्टी गुरेज नहीं करेगी, यह सभी मान कर चल रहे हैं। गुजरात चुनाव में मिली जीत से पार्टी भी उत्साहित है और सख्त कदम उठाने में संकोच भी नहीं किया जाएगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jan 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story