दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की

MCD elections: Delhi Sikh Gurdwara Management Committee announces support to BJP
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की
एमसीडी चुनाव दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा सिख नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख और अन्य सिख नेताओं के साथ हुई एक बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

बैठक के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार हरमीत सिंह कालका ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा, बैठक में हम सबने एक साथ बैठकर यह तय किया है कि हम सब भाजपा को एकतरफा विजय दिलाने के लिए काम करेंगे। कालका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खुलवा कर हर सिख की चाह को पूरा करने का काम किया है और 1984 के सिख दंगों से लेकर अफगानिस्तान में आए संकट तक हमेशा सिखों के हितों को पूरा ध्यान रखा है।

समर्थन देने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही सिखों के लिए विशेष प्रेम का भाव रखते हैं और भाजपा के साथ भी सिखों का संबंध बहुत ही आत्मीय रहा है।

गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने इस बार के नगर निगम चुनाव में 1984 की एक दंगा पीड़ित के साथ-साथ आठ सिखों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस को सिखों का दुश्मन बताते हुए जमकर निशाना साधा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Nov 2022 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story