एमसीडी चुनाव : दिल्ली बीजेपी कोर ग्रुप ने नड्डा से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा कोर ग्रुप ने बुधवार को यहां पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। कोर ग्रुप के सदस्यों में राज्य प्रमुख आदेश गुप्ता, राज्य प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अलका गुजर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद और राज्य महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन शामिल थे। एक सूत्र के मुताबिक, बैठक एक घंटे तक चली। उम्मीदवारों की सूची, दिल्ली के मौजूदा वायु प्रदूषण की स्थिति, लैंडफिल का मुद्दा, चुनाव प्रचार के तरीके और माध्यम आदि पर चर्चा हुई। भाजपा के एक सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि उम्मीदवारों की सूची 12 और 13 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी। साथ ही अगले सप्ताह तक घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा। एमसीडी के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और मतगणना 7 दिसंबर को होगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Nov 2022 4:01 PM IST