मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब विपक्ष ने भी अपने नाम की घोषणा कर दी है, उनकी तरफ से मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की रेस में होगी।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की।
बता दे, कर्नाटक की रहने वाली मार्गरेट अल्वा गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी। धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके है।
इस तारीख को होगी उपराष्ट्रपति पद की वोटिंग
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की बीजेपी की ओर से शनिवार को घोषणा कर दी गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी 19 जुलाई को नामांकन होना है। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। जबकि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार 22 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं अगले अगस्त महीने की 6 तारीख को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगी। मतदान की प्रतिक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी व चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे और देश को नया उपराष्ट्रपति भी मिल जाएगा।
अगर सत्ता पक्ष व विपक्ष में एक ही उम्मीदवार पर आम समहति बनती है तो चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऐसी स्थिति में उपराष्ट्रपति का निर्विरोध निर्वाचन भी हो सकता है। हालांकि, ऐसी कम संभावनाएं जताई जा रही हैं। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का कार्यकाल अगले माह की 10 तारीख को ही खत्म हो जाएगा।
Created On :   17 July 2022 4:46 PM IST