उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में बदल सकते हैं कई चेहरे, 2024 के आम चुनाव के साथ नगरीय निकाय के चुनाव पर भी रहेगी नजर
- पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 के आम चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी राज्य में संगठन के कई चेहरे बदल सकती है। बैठक में बूथों को ठीक करने के अलावा नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई जा सकती है। अटकलें ऐसी भी है कि बीजेपी राज्य स्तर पर नेताओं को बदल सकती है। मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत 22 जनवरी से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। इस बैठक को 2024 के आम चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहने के आसार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैठक के साथ ही उत्तर प्रदेश में सांगठनिक बदलाव होने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी की नई टीम पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि, मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल अगले साल जून तक बढ़ा दिया गया है। नड्डा के कार्यकाल विस्तार के साथ ही प्रदेश में भी संगठनिक गतिविधियां तेज हो गई है। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एक बार फिर जेपी नड्डा के साथ नए कार्यकाल की शुरूआत करेंगे। जेपी नड्डा के साथ भूपेंद्र सिंह चौधरी की यह पहली बैठक होने वाली है।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बूथों को मजबूत करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा है कि, आप सभी जगहों पर जाकर लोगों से वोट मांगने का काम करें। चाहे वे वोट दें या फिर न दें। प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में यूपी के 22 हजार बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही निकाय चुनावों को लेकर भी भाजपा इस बैठक में चर्चा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक यहां पर अप्रेल या मई में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं।
गौरतलब है कि बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संगठन में बदलावों का भी दौर शुरू हो जाएगा। जिसके बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही संकेत दिए थे कि यह बदलाव वार्ड, मंडल जिला और क्षेत्र से लेकर प्रदेश स्तर पर होगी। यदि ऐसा होता है तो पार्टी में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
Created On :   18 Jan 2023 10:55 AM IST