कई देश दिवालिया होने के कगार पर, प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण मजबूत है भारत की अर्थव्यवस्था : भाजपा

Many countries are on the verge of bankruptcy, Indias economy is strong due to decisive leadership of PM Modi: BJP
कई देश दिवालिया होने के कगार पर, प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण मजबूत है भारत की अर्थव्यवस्था : भाजपा
राजनीति कई देश दिवालिया होने के कगार पर, प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण मजबूत है भारत की अर्थव्यवस्था : भाजपा
हाईलाइट
  • कई देश दिवालिया होने के कगार पर
  • प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण मजबूत है भारत की अर्थव्यवस्था : भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का दावा करते हुए भाजपा ने यह कहा है कि एक तरफ जहां दुनिया के कई देश दिवालिया होने के कगार पर हैं। वहीं दूसरी तरफ कोविड महामारी, यूरोपीय देशों में युद्ध और वैश्विक स्तर पर मचे उथल-पुथल के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को इसका बड़ा कारण बताते हुए यह खुलासा भी किया कि यूरोप में जारी युद्ध की वजह से कच्चे तेल के आयात को लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने भारत पर काफी दबाव डाला लेकिन इन देशों के दबाव को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के हित को प्राथमिकता दी। आजादी के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकारों पर असफल समाजवाद और सांठगांठ वाले भ्रष्ट पूंजीवादी मॉडल को अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने दावा किया कि मोदी सरकार ने कांग्रेस सरकार की इन बुराईयों को दूर करते हुए मुक्त बाजार को बढ़ावा दिया, भ्रष्टाचार को खत्म किया, व्यवस्था को पारदर्शी बनाया और गरीबों तक सीधे मदद पहुंचाने का काम किया।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी और यूरोपीय देशों में युद्ध ने आज आर्थिक मुद्दों को विश्व पटल पर केंद्र में ला दिया है। हालत यह है कि पूरे विश्व के देशों की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से उबरने की कोशिश कर रही है। कई देश दिवालिया होने के कगार पर हैं, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और भारत विश्व में सबसे तेज गति से आर्थिक विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी के सारे पैरामीटर्स ये दशार्ते हैं कि भारत की अर्थव्यस्था मजबूत है, आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है और देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की राह पर अग्रसर है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने दावा किया कि आईएमएफ भी भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती को मान रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व का उदाहरण देते हुए कहा कि यूरोप में जारी युद्ध की वजह से कच्चे तेल के आयात को लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने भारत पर काफी दबाव डाला लेकिन इन देशों के दबाव को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के हित को प्राथमिकता देते हुए कच्चे तेल के आयात को लेकर फैसला किया।

उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्च रिंग सेक्टर, सर्विसेज, बैंक क्रेडिट ग्रोथ, कॉरपोरेट अनिर्ंग,जीएसटी एवं डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। डिफेन्स सेक्टर में भी भारत का निर्यात बढ़ रहा है। इकॉनमी के रिकवरी ट्रेकर्स को दशार्ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से ग्रोथ हो रही है। भारत के बैंक खासकर पब्लिक सेक्टर के बैंक मजबूत है और उनके पास पर्याप्त पूंजी भी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है और इसमें भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। टैक्स कलेक्शन में लीकेज को सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है। बड़े पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में सरकार पॉलिसी रिफॉर्म भी लेकर आई और इन सबका फायदा भारत की अर्थव्यवस्था को हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार लगातार महंगाई को कम करने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए एक साथ कई मोचरें पर काम कर रही है।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Oct 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story