केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ बंगाल विधानसभा में ममता ने पास किया प्रस्ताव
- सदन में बनाए रखे उचित आचरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने रूल 169 के तहत विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है। सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा पार्टी के कुछ नेता ऐसा अपने हितों को लेकर कर रहे है। हालांकि इस दौरान ममता ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया, ना ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर केंद्र की जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।
जांच एजेंसियों कि ज्यादती के खिलाफ लाए इस प्रस्ताव पर ममता ने पीएम से आग्रह करते हुए कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहता हूं कि पीएम सरकार और पार्टी को अलग अलग रखें। जो देश के लिए अच्छा रहेगा।
इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन में पोस्टर नहीं लाने का सत्ता और विपक्षी दलों से आग्रह किया। पोस्टर बैनर लाने से सदन के नियमों और विनियमों का उल्लंघन होता है। और सदन की कार्यवाही बाधित होती है।
मीडिया से रूबरू होते हुए स्पीकर ने कहा कि नारेबाजी करना, पोस्टर लाना, सदन के अंदर धरना देने की इजाजत नहीं है। इस दौरान स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों से सदन में उचित आचरण बनाए रखने की अपील की।
Created On :   19 Sept 2022 6:26 PM IST