किसानों की आत्महत्या को लेकर ममता सरकार ने दी गलत जानकारी : भाजपा

Mamta government gave wrong information about farmers suicides: BJP
किसानों की आत्महत्या को लेकर ममता सरकार ने दी गलत जानकारी : भाजपा
पश्चिम बंगाल किसानों की आत्महत्या को लेकर ममता सरकार ने दी गलत जानकारी : भाजपा
हाईलाइट
  • सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किसानों की आत्महत्या को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है।

पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के नेशनल हेड अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार को चोरों और अपराधियों की सरकार करार देते हुए यह आरोप लगाया है कि किसानों की आत्महत्या के मामले में ममता सरकार ने एनसीआरबी को गलत जानकारी दी है। मालवीय ने ममता सरकार पर किसानों की बदहाल हालत और उनके द्वारा की गई आत्महत्या के आंकड़े को छुपाने का बड़ा आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में किसानों की आत्महत्या को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिले आंकड़ो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, एनसीआरबी की लेटेस्ट रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने आत्महत्या के कारण जीरो किसान (यानी एक भी आत्महत्या नहीं) की मृत्यु की घोषणा की लेकिन एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिली जानकारी में यह पता लगा कि इसी अवधि के दौरान सिर्फ पश्चिमी मेदिनीपुर में 122 किसानों की मौत हुई है।

मालवीय ने ममता बनर्जी से इस पर सफाई देने के मांग करते हुए आगे कहा , ममता बनर्जी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। यह सिर्फ चोरों की सरकार नहीं है बल्कि अपराधियों की भी सरकार है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Sept 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story