ईद के मौके पर इस असदुद्दीन ओवैसी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, बताया भाजपा का एजेंट, कहा - मुस्लिम वोटों को बांटने के लिए बीजेपी से पैसे लेते हैं!
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर उन पर जोरदार हमला बोला। ममता ने मुसलमानों के बीच ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताया साथ ही उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिलीन को गद्दार पार्टी करार दिया है। आज ईद के अवसर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नमाज के लिए आयोजित सभा में ममता ने ये बयान दिया।
हम बंगाल में दंगे नहीं शांति चाहते हैं
ईद के मौके पर आयोजित सभी में लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं। जो लोग देश को विभाजित नहीं चाहतेहैं उन्हें मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं देश को विभाजित नहीं होने दूंगी।'
एक गद्दार पार्टी से मुझे लड़ना है
ममता ने ओवैसी और उनकी पार्टी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की नहीं सुने। एक गद्दार पार्टी है जिससे मुझे लड़ना है। मुझे केंद्र की एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं उनसे लड़ती हूं क्योंकि मेरे पास ऐसा करने का साहस है। मैं झुकने के लिए तैयार नहीं हूं।'
ममता ने असदुद्दीन ओवैसी का करारा हमला करते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट का करार दिया। उन्होंने कहा, 'कोई बीजेपी से पैसे लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आपसे वादा है। चुनाव में एक साल बाकी है। देखेंगे कि कौन जीतता है और कौन हारता है।'
इस दौरान ममता ने केंद्र सरकार पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आज संविधान बदला जा रहा है। देश से लोकतंत्र ही चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। वह (केंद्र सरकार) देश का इतिहास बदल रहे हैं, वह एनआरसी लाए। मैंने उनसे कहा कि उन्हें मैं ऐसा करने नहीं दूंगी।'
Created On :   22 April 2023 12:05 PM IST