उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं

Lt Governor Manoj Sinha said – Umar Farooq is not under house arrest
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि अलगाववादी के वरिष्ठ नेता मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं। सिन्हा ने बीबीसी हिंदी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, हमने उन्हें ना तो गिरफ्तार किया है और ना ही वह नजरबंद हैं। यह उल्लेख करते हुए कि मीरवाइज के पिता की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो गई थी, उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेता की सुरक्षा के लिए उनके घर के आसपास पुलिस तैनात की गई थी। सिन्हा ने कहा, 2019 में भी, मीरवाइज उमर फारूक को पीएसए के तहत हिरासत में नहीं लिया गया था। उन्हें ना तो गिरफ्तार किया गया और ना ही हिरासत में लिया गया। उन्हें तय करना होगा कि वह क्या करना चाहते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Aug 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story