हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। गुरुवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, एनसीपी और डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया। उन्होंने विपक्षी दलों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि वो सदन को चलाना चाहते हैं क्योंकि यह सदन जनता के प्रति जवाबदेह है और जो राजनीतिक दल सदन को नहीं चलाना चाहते हैं उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा।
लेकिन बिरला की नसीहत और फटकार के बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा जिसे देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने सदनकी कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 Dec 2022 12:30 PM IST