कुमारी सैलजा ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र

Kumari Selja wrote a letter to Haryana CM Manohar Lal
कुमारी सैलजा ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र
हरियाणा कांग्रेस कुमारी सैलजा ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर हरियाणा के विश्वविद्यालयों के सिलेबस में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की लेखनी को शामिल करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों में विश्वास रखते थे। सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए समर्पित उनका जीवन संपूर्ण विश्व को प्रेरणा देता है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यापीठ, वाराणसी के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग में अंबेडकर द्वारा लिखित एनीहिलेशन ऑफ कास्ट को इस सत्र में पढ़ाया जाएगा। आज हरियाणा में भी अंबेडकर के लेखन को व्यापक रूप से पढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

कुमारी सैलजा ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि अंबेडकर के लेखन को प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सिलेबस में शामिल किया जाए। उनकी रचनाओं को सिलेबस में शामिल करना बेहद ही गौरव की बात होगी और यह विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story