साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप को मिली प्रायवेट वीडियो लीक करने की धमकी, बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की खबरों के बीच मिली धमकी

Kiccha Sudeep received threatening video and letter amid reports of joining BJP, police engaged in investigation by registering FIR
साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप को मिली प्रायवेट वीडियो लीक करने की धमकी, बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की खबरों के बीच मिली धमकी
'बाहुबली' के एक्टर को धमकी! साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप को मिली प्रायवेट वीडियो लीक करने की धमकी, बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की खबरों के बीच मिली धमकी

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरू।  सुपरस्टार किच्चा सुदीप के राजनीति आने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच ही उन्हें कथित तौर पर धमकी भी मिलने लगी है।  दरअसल एक्टर किच्चा सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को किच्चा के प्राइवेट वीडियो को जारी करने का धमकी भरा लेटर सोशल मीडिया पर मिला था। धमकी भरे लेटर के मिलने के बाद उन्होंने बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कथित आरोपियों पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस
पुत्तनहल्ली पुलिस ने केस दर्ज होने बाद से ही उस शख्स की तलाश कर दी है। जिसने एक्टर सुदीप को उनके निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी साथ ही दो पत्र भेजे। बताया जा रहा है कि ये लेटर फैमिली के केयरटेकर को मिले थे।  तेलगु सुपरस्टार किच्चा सुदीप के परिवार को रिप्रेजेंट कर रहे मंजूनाथ ने इस मामले को लेकर कहा है कि इससे मानसिक प्रताड़ना हुई। उन्होंने यह भी कहा यह एक्टर की छवि को खराब करने को कोशिश है। 

सीसीबी कर सकती है जांच 
पुत्तनहल्ली पुलिस ने धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के तुरंत बाद से ही आरोपी को ट्रैक करने पुलिस ने कोशिश तेज कर दी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सीनियर पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीबी को ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं.

बीजेपी को हो सकते हैं सुदीप 
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसमें बीजेपी के लिए सुदीप प्रचार कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अपनी राजनीतिक पारी को लेकर भी बात कर सकते हैं। 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट  की मानें तो सुदीप आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  कर्नाटक के मध्य भाग में सुदीप की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो नायक समुदाय से आते हैं, जो कि एसटी कैटेगरी में आता है। अगर वह बीजेपी का दामन थाम लेते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि  अगर वो  बीजेपी जॉइन करते हैं तो पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है।

Created On :   5 April 2023 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story