Bihar: नीतीश कुमार को बिहार की कमान, NDA विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर लगी मुहर, आज शाम 04.30 बजे लेंगे शपथ

Bihar: नीतीश कुमार को बिहार की कमान, NDA विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर लगी मुहर, आज शाम 04.30 बजे लेंगे शपथ

डिजिटल डेस्क, पटना। NDA की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में नीतीश कुमार को सीएम बनाए जाने का ऐलान किया। डिप्टी सीएम के पद पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। नीतीश कुमार के नाम का ऐलान होने के बाद उन्होंने राजभवन में सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया। कल शाम 04.30 बजे वह राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को दिन के चार-साढे चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा, बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले चलना है और सबको मिलकर काम करना है।

मंत्रियों के नामों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। अब आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा। सुशील कुमार मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके पहले राजग के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को राजग विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

पटना में जनता दल (युनाइटेड), भाजपा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नव निर्वाचित विधायकों ने एक संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधायक दल का नेता चुना।

 

 

इससे पहले पटना में आज नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक भी बुलाई गई थी। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना था। बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन वो नहीं आ पाए। सुशील मोदी भी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। विधायक दल की बैठक के बाद सभी नेता स्टेट गेस्ट हाउस चले गए।

इस बार बीजेपी के 74 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधायक दल की बैठक के बाद एक बीजेपी नेता ने कहा, दोनों की जोड़ी लोग पसंद करते हैं। 13 साल तक विकास का काम किया। लोगों और हमारा अटूट विश्वास। हमारा मानना है कि नीतीश कुमार सीएम बने रहे और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी रहे। 

Created On :   15 Nov 2020 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story