केजरीवाल ने किया एमपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद, सत्ता में आने पर फ्री बिजली और इलाज का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि एमपी के लोगों के लिए अब आप नया विकल्प बनेगी। इस दौरान उनके साथ मंच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य नेता भी मौजूद थे।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी को बहुत मौके दिए। काम करने के लिए 20 साल का समय काफी होता है। प्रदेश की जनता अब मामा (शिवराज सिंह चौहान ) को हटाना चाहती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा 'आप हमें मौका दीजिए, अगर काम नहीं कर पाए तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।'
देंगे मुफ्त बिजली और इलाज
केजरीवाल ने कहा कि 'अगर मध्य प्रदेश की जनता हमें मौका देगी तो हम प्रदेश में मुफ्त बिजली देंगे।' उन्होंने अपनी पार्टी शासित राज्यों पंजाब और दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि 'पंजाब में मान साहब शानदार काम कर रहे हैं। अमीर हो या गरीब हो सबका इलाज दिल्ली में मुफ्त में होता है। ऐसे ही हम मध्य प्रदेश के लोगों को मुफ्त इलाज देंगे। हमारी नीयत साफ है मुझे नौकरी देनी आती है। एक मौका देकर देखो।'
व्यापम घोटाले को लेकर कही ये बात
बहुचर्चित व्यापम घोटाले पर केजरीवाल ने कहा कि' प्रदेश में व्यापमं घोटाला हुआ। इसके अलावा वूमन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट में 100 करोड़ का घोटाला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी को जेल नहीं भेजा। क्योंकि वो उनके आदमी थे। पीएम मोदी की चाहते हैं कि विपक्ष के सभी नेता उनकी पार्टी में आ जाएं। भ्रष्टाचार करो, लेकिन मोदी जी की पार्टी में आकर करो।' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का एक ही नारा है 'भाजपा में आ जाओ या जेल जाओ।'
भगवंत मान ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बड़े साहब’ कहते हैं कि में रेल के डिब्बों के चाय बेचता था। अब 'बड़े साहब' रेल ही बेच दी। 'बड़े साहब' ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार 'हम दो हमारे दो' के नारे पर चल रही है। ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी।
वहीं कांग्रेस पर भी उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस के बारे में लोग कि ये सोच बन गई है कि हम इन्हें वोट क्यों दें जब इनसे बनी बनाई सरकार बीजेपी छीन लेती है। गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक इसके उदाहरण हैं जहां इनकी बनी बनाई सरकार गिर जाती है।
Created On :   14 March 2023 6:39 PM IST