प्रियंका गांधी व अमित शाह का हाई वोल्टेज प्रचार

Karnataka Elections: Priyanka Gandhi and Amit Shahs high voltage campaign
प्रियंका गांधी व अमित शाह का हाई वोल्टेज प्रचार
कर्नाटक चुनाव प्रियंका गांधी व अमित शाह का हाई वोल्टेज प्रचार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के करीब पहुंचने के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे। जहां प्रियंका गांधी दक्षिण कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करेंगी, वहीं शाह उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

कांग्रेस महासचिव का यह दौरा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के हावेरी जिले के हंगल शहर के दौरे के एक दिन बाद हो रहा है। इसमें उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में भाजपा को 40 से अधिक सीटें नहीं देने की अपील की थी। आंतरिक सर्वेक्षणों और भाजपा में विद्रोह से उत्साहित कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।

पार्टी कर्नाटक में जीत हासिल कर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी गति पकड़ना चाहती है। प्रियंका गांधी मैसूर और चामराजनगर जिलों में प्रचार करेंगी। मैसूरु जिले की वरुणा सीट पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और राज्य के आवास मंत्री वी. सोमन्ना के बीच कड़ा मुकाबला है। सोमन्ना चामराजनगर से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रियंका गांधी टी. नरसीपुर के यलवाराहुंडी में जनसभा में हिस्सा लेंगी और बाद में चामराजनगर के हनूर शहर के गौरीशंकर हॉल में महिलाओं से बातचीत करेंगी। शाम को वह के.आर. नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगी। इसके बाद प्रियंका जुलूस में हिस्सा लेंगी।

उधर, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर कर्नाटक के हुबली में सिलसिलेवार रोड शो और रैलियां करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को विजयपुरा, बागलकोट और यादगीर जिलों में अपना हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान जारी रखेंगे। शाह बागलकोट में तेरादल निर्वाचन क्षेत्र के रबकावी-बनहट्टी शहर में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वह जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वह विजयपुरा के देवरहिपरागी पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सात प्रत्याशी शामिल होंगे। शाह यादगीर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मंगलवार को विजापुरा जिले का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे, एक रैली में भाग लेंगे और मठों का दौरा करेंगे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story