जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक हालातों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप के नेता मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर में भाजपा की आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। इसके पहले गुरुवार को अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी।

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर की गई बैठक के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप के नेता गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात शाम 5 बजे दिल्ली में हो सकती है। इसमें जम्मू कश्मीर भाजपा के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भाजपा नेता जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा बाहरी मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिए जाने पर शुरू हुए विवाद से कैसे निपटना है, इसपर भी चर्चा हो सकती है। अमित शाह जम्मू कश्मीर में भाजपा की जमीनी स्तर की तैयारियों पर भी जानकारी ले सकते हैं।

दरअसल जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार ने विकास को लेकर काफी काम किये हैं और जनता के बीच तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, लेकिन पार्टी के तौर पर भाजपा आम लोगों तक कितनी पहुंच बना पाई है, इसको लेकर नेताओं से विचार विमर्श किया जाना है। माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत तक विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। यही वजह है कि अमित शाह जम्मू कश्मीर के भाजपा नेताओं से पार्टी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की थी, जिसमें केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सभी आला अधिकारी मौजूद थे। अब आगे की रणनीति के लिए जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप की मुलाकात अमित शाह के साथ संभावित है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Aug 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story