बिहार विधानसभा चुनाव 2020: हमारी वजह से जदयू को होगा 25 सीटों का नुकसान- लोजपा प्रवक्ता

JDU will lose 25 seats because of us: LJP spokesperson
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: हमारी वजह से जदयू को होगा 25 सीटों का नुकसान- लोजपा प्रवक्ता
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: हमारी वजह से जदयू को होगा 25 सीटों का नुकसान- लोजपा प्रवक्ता
हाईलाइट
  • हमारी वजह से जदयू को होगा 25 सीटों का नुकसान : लोजपा प्रवक्ता

डिजिटल डेस्क, पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के जो नतीजे आ रहे हैं, उनमें लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, लेकिन पार्टी ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और अंतिम परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रही है। हालांकि पार्टी के नेताओं को दावा है कि लोजपा के कारण जनता दल (युनाइटेड) को 20 से 25 सीटों का नुकसान तो जरूर रहेगा।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से लोजपा ने 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से महज दो सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ मानते हैं कि पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि उनको अभी अंतिम परिणाम घोषित होने का इंतजार है, जबकि इससे कुछ बेहतर नतीजे देखने को मिल सकते हैं। सर्राफ हालांकि यह भी कहते हैं कि बिहार की जनता का जो आदेश होगा, वह पार्टी को स्वीकार होगा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, हमें लगता था कि 10 से 15 सीटें आसानी से आ जाएंगी, लेकिन देखते हैं कि अंतिम परिणाम घोषित होने तक क्या होता है।

जद(यू) से मतभेद को लेकर लोजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर अपने दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, जब एक बार फैसला ले लिया तो उसे पीछे मुड़कर नहीं देखते, लेकिन पार्टी इस बात का आत्मावलोकन करेगी कि कहां और क्या कमी रह गई कि जब (लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ) चिराग जी की सभा में इतनी बड़ी भीड़ होती थी तो फिर कमी कहां रह गई।

लोजपा द्वारा जद(यू) के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश को लेकर पूछे गए सवाल पर सराफ ने कहा, जब हम सामने खड़ हो गए तो 20 से 25 सीटों का तो उनको नुकसान हो ही गया। अगर साथ में लड़ते तो हम 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करते।

लोजपा के अन्य नेता प्रणव कुमार ने कहा कि लोजपा के कारण जनता दल (युनाइटेड) को 35 से 40 सीटों पर शिकस्त मिल रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतों की गिनती चल रही है और दोपहर बाद तक के जो परिणाम मिले हैं 73 सीटों पर बढ़त के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि 66 सीटों पर बढ़त के दूसरे स्थान राष्ट्रीय जनता दल दूसरे स्थान पर है। जद(यू) 48 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि, अब तक के रुझानों के अनुसार, सत्तासीन राजग को बहुमत मिलता दिख रहा है।

 

 

Created On :   10 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story