नीतीश की पार्टी नहीं जदयू : उपेंद्र कुशवाहा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जनता दल यूनाइटेड का आंतरिक कलह अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच, पार्टी के पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर कह दिया जदयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी शरद यादव की है, जिसे हथिया लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार जो बोल रहे हैं, वह उनकी भाषा नहीं है।
पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नहीं होने के बयान पर पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि जदयू ने मुझे झुनझुना थमा दिया है और अब ये साबित हो चुका है जब जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ये कहा दिया कि मैं अब जदयू के संसदीय बोर्ड का सदस्य नहीं रहा, जबकि उनके अध्यक्ष बनने के बाद मेरे नाम से पत्र आया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है की उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष।
उन्होंने कहा कि यह पार्टी नीतीश कुमार की नहीं है, जो मुझे पार्टी से निकलने के लिए कह सके। यह पार्टी शरद यादव की है जिसे धक्का देकर निकाल कर पार्टी हथिया ली गई। उन्होंने मंगलवार को एकबार फिर कहा कि पहले यह बताना चाहिए कि राजद से जदयू की क्या डील हुई है। जनता और पार्टी कार्यकतार्ओं के मन में इसे लेकर आशंका है।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार भले ही वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आम लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि वे अपनी सहूलियत के हिसाब से कभी इस गठबंधन में तो कभी उसमें चले जाते हैं। उन्हें इसे देखना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार को आईना दिखाते हुए कहा कि दूसरों पर बोलने के बजाय पहले खुद के अंदर झांकना चाहिए।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Feb 2023 4:00 PM IST