कुशेश्वर स्थान में जद (यू) आगे, तारापुर से राजद को बढ़त

JD(U) ahead in Kusheshwar place, RJD leads from Tarapur
कुशेश्वर स्थान में जद (यू) आगे, तारापुर से राजद को बढ़त
बिहार उपचुनाव कुशेश्वर स्थान में जद (यू) आगे, तारापुर से राजद को बढ़त
हाईलाइट
  • उपचुनाव मतगणना जारी है

डिजिटल डेस्क, पटना । बिहार में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है। जदयू कुशेश्वरस्थान में आगे है, तो राजद के उम्मीदवार तारापुर में आगे चल रहे हैं। जद (यू) के अमन हजारी कुशेश्वर अस्थान में 21,707 वोटों मिले हैं, जबकि राजद के गणेश भारती को 16,340 वोट मिले हैं। कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवारों को क्रमश: 1,830 और 2,232 वोट मिले हैं।

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि दिन के अंत में राजद उम्मीदवार की जीत होगी। तिवारी ने कहा इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम अंतिम परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देंगे।

मुंगेर और दरभंगा के जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त बल तैनात किया है। मतगणना केंद्रों की ओर जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है।

तारापुर में जदयू के राजीव सिंह का सीधा मुकाबला राजद प्रत्याशी अरुण साव से है। वहीं कुशेश्वरस्थान में जदयू के अमन हजारी राजद के गणेश भारती को चुनौती दे रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   2 Nov 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story