जलशक्ति मंत्री ने 15 जून तक डुहिया गांव के कटान निरोधक बंधे और बुगटा बड़वार बंधे का काम पूरा करने के दिये निर्देश

Jal Shakti Minister instructed to complete the work of anti-erosion tied and Bugta Badwar bandh of Duhia village by June 15
जलशक्ति मंत्री ने 15 जून तक डुहिया गांव के कटान निरोधक बंधे और बुगटा बड़वार बंधे का काम पूरा करने के दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश जलशक्ति मंत्री ने 15 जून तक डुहिया गांव के कटान निरोधक बंधे और बुगटा बड़वार बंधे का काम पूरा करने के दिये निर्देश

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखुपर में संचालित विभागीय योजनाओं का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। इस दौरान नदी तटबंधों की प्रगति देखने के लिए वो कई किमी पैदल भी चले। जल शक्ति मंत्री ने गोरखपुर में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को पूरा करने को लेकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश जारी किये। उन्होंने 15 जून तक गोरखपुर में डुहिया गांव के समीप बने कटान निरोधक बंधे और बुगटा बड़वार बंधे को पूरा करने की समय सीमा तय की।

जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को पारदर्शिता, जनसेवा और कठिन परिश्रम का पाठ पढ़ाया। अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं को साकार करें। जलशक्ति मंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान जल शक्ति विभाग के स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पहले जलशक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ गोरखपुर स्थित सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की और योजनाओं की प्रगति का हाल जाना। उसके बाद योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंच गये।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jun 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story