जदयू में फिर उभरा आंतरिक कलह, 2 महिला एमएलए आमने-सामने

Internal strife in JDU again, 2 women MLAs face to face
जदयू में फिर उभरा आंतरिक कलह, 2 महिला एमएलए आमने-सामने
बिहार जदयू में फिर उभरा आंतरिक कलह, 2 महिला एमएलए आमने-सामने
हाईलाइट
  • आरोपों का जवाब

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार में जनता दल-युनाइटेड (जदयू) कोटे की मंत्री लेसी सिंह और पार्टी की विधायक बीमा भारती फिर से आमने-सामने आ गई हैं। मामला भले पुराना हो, लेकिन मंत्री लेसी सिंह के बीमा भारती को मानहानि नोटिस भेजने के बाद भारती भड़क गई हैं।

बीमा भारती ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मंत्री लेसी सिंह हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री का पक्ष लेते हुए भारती को हड़काया भी था। मंत्री द्वारा मानहानि का नोटिस मिलने के बाद विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह के खिलाफ फिर से निशाना साधा है। उन्होंने अपने पुराने बयानो पर कायम रहने की बात करते हुए कहा, मैंने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं था।

उन्होंने कहा कि वे कानूनी नोटिस का जवाब देंगी। उन्होंने कहा, मंत्री लेसी सिंह का एक मामले में मेरे पास साक्ष्य है। विधायक ने लेसी सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की।

वैसे, पिछले दिनों भी जब जदयू की ये दो नेत्रियां आमने सामने आई थीं, तब मुख्यमंत्री ने सिंह का पक्ष लेते हुए उन्हे मंत्री बनाए जाने को उचित ठहराया था। इधर, जदयू के भीतर मचे घमासान में भाजपा भी कूद गई है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पहले लगाए गए आरोपों पर जवाब मांग रहा है। तेजस्वी ने विपक्ष के नेता रहते लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया और कहा कि नीतीश कुमार लेसी सिंह के बचाव में आए थे, जब बीमा भारती ने उन पर आरोप लगाए थे। नीतीश कुमार ने तब बीमा भारती का अपमान भी किया था। नीतीश कुमार को तेजस्वी द्वारा लगाए गए पहले के आरोपों का जवाब देना चाहिए, जिन्होंने एक बार लेसी सिंह को हत्या की आरोपी और सीएम की चहेती बताया था।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Sept 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story