बिहार में स्टार्ट अप प्रोजेक्ट के लिए 10 लाख रुपए का ब्याज मुक्त सीड फंड - शाहनवाज हुसैन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के युवा उद्यमियों को राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तरफ से फिर सौगात मिली है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 लान्च कर दिया है।
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 और स्टार्ट-अप पोर्टल के लॉचिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के युवा उद्यमियों को उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक और बढ़िया मौका दे रहा हूं।
उन्होंने कहा कि बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 के तहत सीड फंड के रुप में 10 साल के लिए 10 लाख रुपए की रकम बिना ब्याज के दी जाएगी। सीड फंडिंग के बाद भी स्टार्ट-अप्स के ग्रोथ में या उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन, ट्रेनिंग या मार्केटिंग में मदद चाहिए तो उसके लिए भी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।
हुसैन ने कहा कि बिहार में एमएसएमई सेक्टर का तेज गति से विकास हो रहा है। एमएसएमई का ग्रोथ सुनिश्चित करने के साथ राज्य को स्टार्टअप कैपिटल बनाने का लक्ष्य भी हमारी प्राथमिकता सूची में नंबर 1 पर है।
उन्होंने कहा कि बिहार के औद्योगिकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने कई लक्ष्यों का निर्धारण किया है, जिसमें बड़े उद्योगों की स्थापना, एमएसएमई को व्यापक प्रसार देना, बिहार के पारंपरिक उद्योग की स्थापना करना है।
हुसैन ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सबसे अहम है कि स्टार्ट -अप्स को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा जो 10 साल तक ब्याज मुक्त रहेगा। इसके अलावा अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहती है तो उसके लिए 3 लाख तक के अ?ुदान का प्रावधान पॉलिसी में किया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि अगले एक महीने में स्टार्टअप्स से सीड फंड के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे और चयनित आवेदकों को यथाशीघ्र सीड फंड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 July 2022 11:30 PM IST