संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलें- "बाघ सामने आया तो बंदूक का लाइसेंस दिखाने लगे"

In the Parliament, PM Modi targeted the Congress, said – show the license of the gun to the tiger
संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलें- "बाघ सामने आया तो बंदूक का लाइसेंस दिखाने लगे"
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलें- "बाघ सामने आया तो बंदूक का लाइसेंस दिखाने लगे"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बेरोजगारी पर शेर की कहानी सुनाकर कांग्रेस पर तंज कसा। कांग्रेस के पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक का दशक भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले हुए है। इसके अलावा यूपीए पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने बंदूक का लाइसेंस दिखाकर बाघ को डराने की कहानी सुनाई। आज संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी कभी शायराना अंदाज में तो कभी कहानी सुनाकर यूपीए सरकार की चुटकी ली। 

उन्होंने कहा कि, "एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार करने लिए गए। जंगल पहुंचने के बाद वे गाड़ी से अपनी बंदूक नीचे उतारकर थोड़ा टहलने लगे। उन्होंने सोचा कि थोड़ा अभी आगे चलना है तो हाथ पैर फैला लेते हैं। लेकिन गए थे तो बाघ का शिकार करने के लिए। उन्होंने सोचा कि आगे जाएंगे तो बाघ मिलेगा लेकिन हुआ ये कि जैसे ही नीचे उतरे वैसे ही बाग वहीं दिखाई दे दिया। उनकी बंदूक गाड़ी में ही पड़ी थी। बाघ दिखा तो सोचा कि अब क्या करें? तो उन्होंने लाइसेंस दिखाया। उन्होंने कहा कि मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "इन्होंने (यूपीए) ने भी बेरोजगारी दूर करने के नाम पर सिर्फ कानून दिखाए और कहा कि देखों कानून बना दिया। यही इनके तरीके थे। इन्होंने पल्ला झाड़ लिया था।" प्रधानमंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के दरमियान भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा घोटालें हुए है। इस दौरान देश ने सबसे ज्यादा आंतकी हमले भी देखे। उस दस साल दौरान जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व में हिंसा का दौर रहा और विश्व स्तर पर भी भारत की बात सुनी नहीं जा रही थी।

Created On :   8 Feb 2023 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story