बीते 8 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए किए कई काम

In the last 8 years, the central government has done many things for Delhi-NCR.
बीते 8 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए किए कई काम
पीएम मोदी बीते 8 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए किए कई काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों में दिल्ली-एनसीआर की समस्या के समाधान के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।

मोदी ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा पिछले आठ सालों में 193 किलोमीटर से बढ़कर 400 किलोमीटर हो गया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से आने-जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की भी अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर को 920 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करवाया।

इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचाकर सुगम रास्ता मुहैया कराना है। सुरंग बनने से रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर जाम की भयंकर परेशानी से राहत मिलेगी। सुरंग के साथ-साथ 6 अंडरपास होंगे, जिसमें चार मथुरा रोड पर, एक भैरों मार्ग पर और एक रिंग रोड और भैरों मार्ग के चौराहे पर होगा।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Jun 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story