पांचवे चरण के चुनाव में बीजेपी में करोड़पति तो वहीं सपा में दागी उम्मीदवारों की भरमार , एडीआर रिपोर्ट में दावा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के सात चरणों में से कुल तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है, हालांकि कोई भी राजनीतिक दल दागियों को टिकट देने से बच नहीं पाया। इसी बीच एडीआर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 27 फीसदी दागी प्रत्याशी हैं। वहीं करोड़पतियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पांचवे चरण के मतदान में 13 फीसदी महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं।
एडीआर की रिपोर्ट में दावा
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने बीते सोमवार को पांचवें चरण के उम्मीदवारों के शपथपत्रों के विश्लेषण पर आधारित रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों में तिलोई विधानसभा सीट के प्रत्याशी मंयकेश्वर शरण सिंह अव्वल हैं।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी 61 विधानसभा सीटों से खड़े हैं। इनमें 8 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विश्लेषण नहीं किया गया। चौथे चरण की तरह की तरही पांचवें चरण में भी 27 फीसदी दागी उम्मीदवार हैं। बता दें कि 685 में से 185 प्रत्याशी दागी हैं, इनमें से 141 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। एडीआर रिपोर्ट से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि कोई भी पार्टी साफ-सुथरे उम्मीदवार उतारने का दावा नहीं कर सकती है।
सपा में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव में सभी दलों में दागी उम्मीदवार हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी सभी में से टॉप पर है। सपा में 59 में से 42 उम्मीदवार यानी 71 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। वहीं भाजपा के 52 फीसदी में से 25 यानी 48 फीसदी, बसपा के 61 में से 23 यानी 38 फीसदी, कांग्रेस के 61 में से 23 यानी 38 फीसदी, अपना दल में से 7 में से 4 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 10 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं।
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी 376) से संबंधित मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पांचवें चरण में 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं, जहां तीन या इससे ज्यादा दागी प्रत्याशी मैदान में हैं।
भाजपा में करोड़पति उम्मीदवार की भरमार
पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले में 685 उम्मीदवारों में से 246 यानी 36 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं। अगर दलों की बात करें तो बीजेपी सभी में अव्वल है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के 52 में से 47 उम्मीदवार यानी 90 फीसदी, अपना दल सोनेलाल के 7 में से 6 उम्मीदवार यानी 86 फीसदी, सपा के 59 में से 49 उम्मीदवार यानी 83 फीसदी, बसपा के 61 में से 44 यानी 72 फीसदी, कांग्रेस के 61 में से 30 उम्मीदवार यानी 49 फीसदी और आम आदमी पार्टी के 52 में से 11 उम्मीदवार यानी 21 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। पांचवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये हैं।
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता प्रत्याशियों की संख्या
कक्षा 5 से 12 231
स्नातक या इससे ऊपर 407
डिप्लोमा 2
साक्षर 32
निरक्षर 6
नहीं पता 7
69 प्रत्याशी 60 साल से ऊपर
उम्र प्रत्याशियों की संख्या
25 से 40 248 प्रत्याशी
41 से 60 368 प्रत्याशी
60 से ऊपर 69 प्रत्याशी
करोड़पति प्रत्याशी
नाम सीट दल सम्पत्ति
मयंकेश्वर शरण सिंह तिलोई भाजपा 58 करोड़ रुपये
सिंधुजा मिश्र सेनानी कुण्डा भाजपा 52 करोड़ रुपये
डा संजय सेनानी अमेठी भाजपा 50 करोड़ रुपये
प्रवीन पटेल फूलपुर भाजपा 40 करोड़ रुपये
नंद गोपाल गुप्ता इलाहाबाद द भाजपा 37 करोड़ रुपये
नागेन्द्र प्रताप सिंह चैल अपना दल सो. 34 करोड़ रुपये
आराधना मिश्र मोना रामपुर खास कांग्रेस 34 करोड़ रुपये
सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद प. भाजपा 32 करोड़ रुपये
बकाउल्ला कैसरगंज बसपा 31 करोड़ रुपये
राम किशोर राम नगर बसपा 29 करोड़ रुपये
टॉप टेन दागी प्रत्याशी
नाम सीट पार्टी मुकदमें (गंभीर धाराएं)
यश भद्र सिंह इसौली बसपा 21 (26)
संदीप यादव इलाहाबाद उ सपा 35 (24)
मुकेश श्रीवास्तव प्रयागराज सपा 9 (21)
रिचा सिंह इलाहाबाद प सपा 16 (15)
वीर सिंह पटेल मानिकपुर सपा 11 (15)
गुलशन यादव कुण्डा सपा 14 (13)
अभिषेक सिंह राना सुलतानपुर सदर कांग्रेस 15 (13)
नंद गोपाल गुप्ता इलाहाबाद द. भाजपा 7 (13)
अनूप साण्डा सुलतानपुर सपा 13 (12)
त्रिलोकी नाथ तिवारी कर्नलगंज कांग्रेस 9 (11)
Created On :   22 Feb 2022 4:29 PM IST