गोवा में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर फर्जी लाइसेंस से बार चलाने का लगा गंभीर आरोप, कांग्रेस ने की ईरानी के इस्तीफे की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा में फर्जी बार लाइसेंस को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मंत्री ईरानी पर उनकी बेटी के जरिए आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि ईरानी की बेटी का गोवा में चल रहे बार का लाइसेंस फर्जी तरीके से हासिल किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि जिस व्यक्ति के नाम लाइसेंस है, वह इस दुनिया में है ही नहीं। इसकी जांच होना चाहिए कि मंत्री की बेटी ने कैसे साजिश कर लाइसेंस प्राप्त किया। ये सब बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @Pawankhera at AICC HQ.#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो https://t.co/MWzZSJRbaj
— Congress (@INCIndia) July 23, 2022
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस आबकारी अधिकारी ने रेस्टोरेंट को नोटिस दिया है, अब उसके हटाने की तैयारी सरकार कर रही है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि ये स्मृति ईरानी की जानकारी में हो रहा है। सत्ता का दुरूपयोग कर फर्जीवाड़े को छिपाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। जयराम रमेश ने कहा कि, हम संसद में यह मुद्दा उठाएंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि महिला आरटीआई एक्टिवस्ट को सुरक्षा मिले। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के आरोप के जवाब में अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है स्मृति ईरानी जी,
क्या यह सच है कि गोवा में आपके पारिवारिक रेस्तरां के पास अवैध बार लाइसेंस है?
क्या ये पीएम मोदी द्वारा बाँटी गई "रेवड़ी" है?
"भ्रष्टाचार" पर लेक्चर देने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें!
आप कब प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस पर अपनी राय देंगी?
. @smritiirani जी,
— Netta D"Souza (@dnetta) July 22, 2022
क्या यह सच है कि गोवा में आपके पारिवारिक रेस्तरां के पास अवैध बार लाइसेंस है?
क्या ये पीएम मोदी द्वारा बाँटी गई "रेवड़ी" है?
"भ्रष्टाचार" पर लेक्चर देने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें!
आप कब प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसपर अपनी राय देंगी? pic.twitter.com/3D2QbdFqDM
Created On :   23 July 2022 3:23 PM IST