आदमपुर विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक

Important meeting of BJP regarding Adampur Vidhan Sabha by-election
आदमपुर विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक
हरियाणा आदमपुर विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक
हाईलाइट
  • उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा की हाई प्रोफाइल विधान सभा सीट आदमपुर पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी इस सीट पर चुनावी रणनीति तय करने और उम्मीदवार को लेकर विचार विमर्श करने के लिए गुरुवार को भाजपा ने एक अहम बैठक बुलाई है।

पंचकूला में होने वाली भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे। हाल ही में हरियाणा के प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद बिप्लब देव भी भाजपा आलाकमान की तरफ से बैठक में शामिल होंगे। बैठक में हुई चर्चा की जानकारी बिप्लब देव ही पार्टी आलाकमान को देंगे जिसके बाद उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

दरअसल, आदमपुर की यह विधान सभा सीट हरियाणा की राजनीति में दो बड़े दिग्गज परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का प्रतीक बन चुकी है। एक तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का परिवार है जो लगातार इस सीट से जीतता रहा है। भजन लाल, उनकी पत्नी, उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई और कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई आदमपुर से जीतते रहे हैं। पिछले विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कुलदीप बिश्नोई ही आदमपुर से चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया और उनके इस्तीफे के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

भाजपा के लिए और खासतौर से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई के लिए इस पारिवारिक सीट को जीतना बहुत जरूरी हो गया है। बताया यह भी जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई इस उपचुनाव के जरिए अपने परिवार की अगली पीढ़ी यानी अपने बेटे भव्य बिश्नोई को राजनीति में उतारना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीति में भजन लाल परिवार के कट्टर विरोधी रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा किसी भी कीमत पर इस बार इस सीट को भजन लाल परिवार से छीनना चाहते हैं।

आपको बता दें कि, आदमपुर विधान सभा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। इस सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार, 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। मतगणना 6 नवंबर को की जाएगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story