अगर राहुल गांधी प्रधानमत्री बनें तो सबसे पहले जनता के लिए कौन सा फैसला लेंगे? पढ़िए राहुल का जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी के एक स्कूल से आए मेहमानों के लिए दिवाली डिनर होस्ट किया। गौरतलब है कि ये वही स्कूल है जहां राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव-प्रचार के दौरान राहुल पहुंचे थे। आपको बता दें कि मुलगुमुडु स्थित इस स्कूल का नाम सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल है। यह वही स्कूल है जहां उन्होंने पुश-अप्स किए थे। डिनर के दौरान हुई बातचीत का एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि उनकी यात्रा ने दिवाली को और भी खास बना दिया। संस्कृतियों का यह संगम हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसे संरक्षित करना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2021
पीएम बनकर सबसे पहला कौन सा काम करेंगे?
बता दें कि ट्विटर पर शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में एक मेहमान ने उनसे पूछा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो सबसे पहले कौन सा आदेश देंगे। इसके जवाब में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैं महिलाओं को आरक्षण दूंगा। यह पूछे जाने पर कि वह अपने बच्चों को क्या सीख देंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि आप अपने बच्चे को क्या सिखाएंगे तो मैं सिर्फ एक ही बात कहूं कि नम्रता, क्योंकि विनम्रता से आपको समझ मिलती है।
दिवाली डिनर पर राहुल ने की चर्चा
आपको बता दें कि दिवाली डिनर के दौरान राहुल गांधी ने मेहमानों के साथ छोले भटूरे पर भी बातचीत की, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के किसान आंदोलन के समर्थन की सराहना की तथा साथ ही कहा कि यह वास्तव में लोगों के साथ आपकी एकता दिखा रहा है। दिवाली डिनर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मेहमानों के साथ बातचीत की, उनके साथ गाना गाया और उन्हें दिवाली की बधाई दी।
Created On :   7 Nov 2021 3:04 PM IST