गुजरात से उठा कर मुझे दिल्ली के ओखला थाने में बैठा दिया गया: गोपाल इटालिया

I was picked up from Gujarat and made to sit in Delhis Okhla police station: Gopal Italia
गुजरात से उठा कर मुझे दिल्ली के ओखला थाने में बैठा दिया गया: गोपाल इटालिया
गुजरात गुजरात से उठा कर मुझे दिल्ली के ओखला थाने में बैठा दिया गया: गोपाल इटालिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात से मुझे उठा कर दिल्ली के ओखला थाने में बैठा दिया गया। यहां तक कि मेरे वकील को भी नहीं बताया कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है। गोपाल इटालिया का कहना है कि भाजपा पाटीदारों से नफरत करती है। इस वजह से उन्हें गुजरात से बाहर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कहा, पिछले दिनों सोशल मीडिया से मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एनसीडब्ल्यू ने कोई नोटिस निकाला है। हालांकि वह नोटिस किस विषय में है यह नहीं पता था। वह नोटिस मुझे अभी तक नहीं मिला है। क्योंकि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं तो आज नेशनल कमीशन ऑफ वुमन के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आया। जब कमीशन के ऑफिस में गया तो सबसे पहले मेरे वकील को रोक दिया गया। उस समय कहा गया कि कमीशन का कानून है कि वकील किसी के साथ नहीं आ सकता है। हमने कहा कि संविधान में लिखा हुआ है कि सबको कानूनी सलाह लेने का अधिकार है। तब मुझसे कहा गया कि आपको अकेले ही आना पड़ेगा। मुझे कमीशन की चैयरमेन रेखा शर्मा के ऑफिस में ले जाया गया। चैयरमेन ने कहा कि तुम बहुत ही बदतमीज हो। मैं यह सुनकर दंग रह गया कि यह किस तरह की जांच है। मैंने उनकी इज्जत करते हुए कुछ भी नहीं बोला। मुझसे पूछा गया कि बाहर इतने लोग क्यों आए हैं और बुरी तरीके से मुझे धमकाया गया। मुझे धमकी दी गई कि तुम्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देंगे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं अपने वकील से मिला और बताया कि इस तरह का बर्ताव किया गया है। वह मेरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं कर रहे हैं। जिस नोटिस के लिए मुझे बुलाया गया है, उसको लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं। मुझे सिर्फ धमकाया जा रहा है। इसके बाद में कमीशन ने पुलिस को बुला लिया। सिविल कपड़ों में 8-10 लोगों के साथ मुझे बिठाया गया। वह कौन लोग थे, मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं पता है। उनमें से एक लड़की मेरा वीडियो बना रही थी। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या यह अधिकारिक है तो उन्होंने कहा कि हां यह आधिकारिक है। तब मैंने उनसे कहां की जो भी रिकॉर्ड हो रहा है, उसकी मुझे एक कॉपी चाहिए होगी। इसके बाद सभी लोग मिलकर मुझे धमकाने और डराने लगे। इस पूरे घटनाक्रम में कहीं भी नोटिस को लेकर एनसीडब्ल्यू का इंटरेस्ट नहीं था। उनका उद्देश्य सिर्फ मुझे धमकाने और डराने का था। आखिर में पुलिस को बोल दिया गया कि इसको थाने ले जाइए।

गोपाल इटालिया ने कहा कि पूरे दिन आज जो घटनाक्रम हुआ है, वह गुजरात चुनाव की वजह से हुआ है। गुजरात चुनाव में पाटीदार समाज भाजपा के खिलाफ खड़ा हो चुका है। आम आदमी पार्टी के समर्थन में खुलकर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि गुजरात से मुझे उठा कर दिल्ली के ओखला थाने में बैठा दिया गया। यहां तक कि मेरे वकील को भी नहीं बताया कि मुझे कहां ले जाया जाया जा रहा है। वकील को किसी दूसरे थाने का पता बताया गया। यह पूरा घटनाक्रम साफ तौर पर पाटीदार समाज के खिलाफ भ्रष्ट मानसिकता को बताता है। वह नहीं चाहते हैं कि गुजरात में पाटीदार समाज के युवा आगे बढ़े और राजनीति में हिस्सा लें इसलिए गुजरात में भी मेरे ऊपर पिछले दिनों में कई एफआईआर की हैं। यहां पर भी मेरे साथ जो किया है वह बताता है कि वह पाटीदारों से कितना चिढ़ते हैं। पाटीदारों को गोली मारने और जेल में भरने के बाद भी जब संतुष्टी नहीं मिली तो गुजरात से बाहर बुला कर प्रताड़ित करने की कोशिश की है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Oct 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story