मैं बहुत लंबे वक्त से इस दिन का इंतजार कर रही थी : सोनिया गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आईएएनएस के सवाल पर कहा कि मैं बहुत लंबे वक्त से इस दिन का इंतजार कर रही थी। कांग्रेस पार्टी में मुकाबला वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मतदान कर दिया है। जब सोनिया गांधी से आईएएनएस ने सवाल पूछा कि, क्या आप खुश हैं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं इस दिन का बहुत लंबे वक्त से इंतजार कर रही थी।
इसके साथ ही खड़गे अपना वोट बेंगलुरु में डालेंगे, तो वहीं शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में मतदान करेंगे। इनके अलावा देशभर के 9800 पीसीसी डेलीगेट (वोटर ) 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे। मतदान होने के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा। दिल्ली में दो पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय तों वहीं एक कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है। डीपीसीसी में दो पोलिंग बूथ बने हैं जहां करीब 280 वोटर्स मतदान करेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Oct 2022 12:00 PM IST