2017 में छह नेताओं को मिली थी जगह, इस बार सिर्फ मोदी-योगी के नाम पर संकल्प, मंच पर भी बदले दिखे चेहरे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र मंगलवार को जारी कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ये संकल्प पत्र जारी हुआ। इस बार के लोक कल्याण संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है। लेकिन दिलचस्प ये है कि 2017 के संकल्प पत्र में कुल छह नेताओं को जगह मिली थी, जिसमें योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं थे।
इस बार आखिरी पेज पर छह नेताओं की तस्वीर है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा शामिल हैं।
पिछले चुनाव के दौरान भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें छह नेताओं को जगह मिली थी। कवर पेज के ऊपरी हिस्सा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उस वक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरें थीं तो वहीं कवर के निचले हिस्से में राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरें नजर आई थी। आखिरी पेज पर दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के साथ ‘राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा, सुशासन और विकास से अंत्योदय हमारा लक्ष्य’ भी लिखा था।
नेताओं से साधे गए थे जातीय समीकरण
2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जिन नेताओं को जगह मिली थी, उनमें चार नेता उत्तर प्रदेश से थे। इनमें राजनाथ सिंह ठाकुर जाति से, कलराज मिश्र ब्राह्मण जाति से, केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति से है। उमा भारती के जरिए पार्टी ने महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की थी।
संकल्प पत्र जारी करने वाले चेहरे भी बदले
मंगलवार को संकल्प पत्र जारी करने के लिए मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना मौजूद थे।
हालांकि, पिछले घोषणा पत्र जारी करने के लिए उस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अमित शाह, उत्तर प्रदेश प्रभारी रहे ओम माथुर भी पहुंचे थे। घोषणा पत्र जारी करते वक्त मंच पर अमित शाह और ओम माथुर के साथ तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, मनोज सिन्हा और कौशल किशोर मौजूद थे।
Created On :   8 Feb 2022 1:36 PM IST