महरौली में गलत सर्वे पर गरोबों के मकानों की तोड़ फोड़ की गई : कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, तो गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण महरौली में झोपड़ियों और फ्लैटों को व्यापक रूप से गिरा रहा है।
अनिल कुमार ने कहा कि वैकल्पिक आवास प्रदान किए बिना जेजे क्लस्टर और फ्लैटों को ध्वस्त करना अमानवीय और नाजायज है। उन्होंने कहा कि गरीबों को पहले वैकल्पिक आवास प्रदान करना कांग्रेस सरकार की घोषित नीति के तहत ही 2013 में 8000 से अधिक फ्लैटों के निर्माण कालकाजी एक्सटेंशन में जेजे क्लस्टर के निवासियों को स्थानांतरित करने के लिए फ्लैटों का निर्माण किया था। अनिल कुमार ने महरौली में तोड़ फोड़ अभियान को रोकने के लिए उपराज्यपाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। इस अभियान ने पहले ही कई परिवारों को उनके घरों से बेघर कर दिया है। जहां झुग्गी वहीं मकान के वायदे कर केजरीवाल और भाजपा सरकार गरीबों को धोखा दे रहे हैं। अब उनको घर से बेघर कर सड़क पर छोड़ दिया है।
आगे अनिल कुमार ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार द्वारा राजीव रतन आवास योजना के तहत बने लगभग 60 हजार फ्लैट बिना आवंटन के पड़े हैं, वहीं भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने महरौली में गरीब लोगों को बेघर करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि महरौली में तोड़े गए फ्लैटों के निवासी सरकार से पक्की रजिस्ट्री करवा हाउस टैक्स और बिजली बिल भी भर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उनको लिफ्ट लगाने के लिए भी राजस्व विभाग और अग्निशमन सेवा सहित सभी सरकारी एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई थी।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अगर डीडीए और दिल्ली सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, तो उन निवासियों को दंडित क्यों करते हैं जिन्होंने अपनी जीवन भर की बचत फ्लैटों में निवेश की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार भाजपा के साथ मिलकर गरीबों को उजाड़ कर अब उनके लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है।
अनिल कुमार ने कहा कि एमसीडी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा कालकाजी एक्सटेंशन में बनाए गए 3024 इन-सीटू फ्लैटों के आवंटन के सांकेतिक समारोह में पांच परिवारों को चाबी दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के घोषणापत्र में भी वादा किया था कि वह जेजे क्लस्टर के सभी निवासियों को इन-सीटू फ्लैट मुहैया कराएगी, लेकिन निगम चुनाव हारने के बाद बीजेपी गरीबों के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। वहीं केजरीवाल सरकार भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बने फ्लैटों को अभी तक गरीबों के लिए आवंटित नहीं कर पाई है। ये फ्लैट अब जीर्ण-शीर्ण और असामाजिक तत्वों की शरणस्थली बन गए हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Feb 2023 5:30 PM IST