गृह मंत्रालय ने कबाड़ से 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की

Home Ministry earned more than Rs 1 crore 40 lakh from junk
गृह मंत्रालय ने कबाड़ से 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की
नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने कबाड़ से 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2 से 31 अक्टूबर तक चले विशेष अभियान 2.0 के दौरान कबाड़ से 1 करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है। वहीं इस दौरान 90,525 वर्ग फुट जगह को भी साफ किया गया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 2.0 का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है। इस अभियान के हिस्से के रूप में सार्वजनिक संपर्क वाले फील्ड और बाहरी कार्यालयों सहित 11,559 अभियान स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यही नहीं इस अभियान में अब तक 1,40,99,510 रुपये कबाड़ बेंचकर सरकार ने कमाए हैं। इसके अलावा 90,525 वर्ग फुट जगह को भी साफ कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा इस अभियान के दौरान एमपी संदर्भ, संसदीय आश्वासन, आईएमसी संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, पीएमओ संदर्भ, लोक शिकायत और पीजी अपील जैसी विभिन्न श्रेणियों में पेंडेंसी का भी कुशलता से निपटान किया गया। वहीं मंत्रालय और इसके संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में समीक्षा के लिए कुल 5.15 लाख फाइलों की पहचान की गई। इनमें से 4.77 लाख फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है और 2.81 लाख फाइलों का निपटारा कर दिया गया है।

वहीं इस विशेष अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान निवारण के लिए कुल 5,126 लोक शिकायतों और अपीलों की पहचान की गई, जिनमें से 4,708 लोक शिकायतों और अपीलों का प्रभावी ढंग से निवारण किया गया है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Nov 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story