सीएए लागू करने का दिन तय! गृहमंत्री अमित शाह ने भरी सभा में बता दिया देशभर में कब लागू हो जाएगा एक्ट

Home Minister Amit Shah said when CAA will be implemented, Mamta government was fiercely attacked
 सीएए लागू करने का दिन तय! गृहमंत्री अमित शाह ने भरी सभा में बता दिया देशभर में कब लागू हो जाएगा एक्ट
सीएए लागू करने का ऐलान  सीएए लागू करने का दिन तय! गृहमंत्री अमित शाह ने भरी सभा में बता दिया देशभर में कब लागू हो जाएगा एक्ट

डिजिटल डेस्क,कोलकाता।  देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर बड़ा ऐलान किया है। शाह ने कहा कि सीएए को कोरोना की लहर के समाप्त होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  लागू कर दिया जायेगा। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही।

शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि "टीएमसी नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाहें फैला रही है कि यह जमीन पर लागू नहीं होगा। मैं आज कहकर जाता हूं कि कोरोना कि लहर समाप्त होते ही सीएए को हम जमीन पर उतारेंगे"। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लेकर कहा कि "दीदी तो घुसपैठ चाहती हैं। और बंगाल में जो शरणार्थी आए हैं उनको नागरिकता न मिले। शाह ने कहा कि सीएए वास्तविकता था वास्तविकता है और वास्तविकता रहेगा।"


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। उनका राज्य में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहला पश्चिम बंगाल दौरा है। शाह गुरुवार को सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के साथ ही भाजपा के राज्य में पार्टी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने उनकी अगवानी की।

Created On :   5 May 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story