अब उत्तराखंड कांग्रेस में दिखी रार, रावत के ट्वीट से दिखी पार्टी में बड़ी फूट

Harish Rawat opened front against Congress, shared pain
अब उत्तराखंड कांग्रेस में दिखी रार, रावत के ट्वीट से दिखी पार्टी में बड़ी फूट
उत्तराखंड में खंड-खंड कांग्रेस अब उत्तराखंड कांग्रेस में दिखी रार, रावत के ट्वीट से दिखी पार्टी में बड़ी फूट

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि हरीश रावत ने बुधवार को कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने अपना दर्द साझा किया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है, हाल ही में पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने वहां के सीएम को बदला, उसका मुख्य वजह था कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अंदरूनी कलह, राजस्थान में भी पूरे कैबिनेट को बदल दिया गया ताकि गहलोत और पायलट की नाराजगी को कम किया जा सके। अब हरीश रावत की ट्वीट ने जरूर कांग्रेस आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी हैं।

चुनाव रूपी समुद्र में तैरना है

आपको बता दें कि हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

इशारों में हरीश रावत ने कही ये बात

आपको बता दें कि हरीश रावत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!

असमंजस की स्तिथि में हूं

आपको बता दें कि रावत ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

 

 


 

Created On :   22 Dec 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story