हार्दिक-अल्पेश को मिलेगा कांग्रेस से बगावत का इनाम? इस तरह नवाजेगी बीजेपी!
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आंदोलन से देश में पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल जल्द ही अब अपने चुनावी सफर की शुरुआत कर सकते हैं। कांग्रेस से जुड़कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले हार्दिक ने कुछ ही महीनो में पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इस दौरान उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। अब चर्चा है कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हार्दिक पटेल को विरामगाम सीट से टिकट दे सकती है। उधर, अन्य नेता अल्पेश ठाकोर भी इस बार बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन चलाने वाले अल्पेश ठाकोर भी हार्दिक की तरह बहुत छोटे समय के लिए कांग्रेस के साथ थे।
लम्बी है लिस्ट बगावत करने वाले नेताओं की लिस्ट
गुजरात में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं की लिस्ट लम्बी है, जो टिकट देते समय पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जानकारी के मुताबिक, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में 35 से अधिक नेता शामिल हुए थे, जो अब पार्टी पर टिकट का दवाब बना रहे हैं। बड़े चेहरों में कुंवरजी बावालिया, सोमाभाई कोली पटेल और ब्रृजेश मेरजा शामिल है। बता दें, कुंवरजी बावालिया पांच बार के विधायक और लोकसभा सांसद वहीं सोमाभाई कोली पटेल सुरेंद्रनगर से लोकसभा सांसद एवं लिंबडी सीट से एक से अधिक बार विधायक रह चुके है। उधर, मोरबी पुल हादसे के बावजूद ब्रृजेश मेरजा एक टिकट के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
भाजपा बड़े चेहरों को दे सकती है टिकट
बगावती नेता को टिकट देना कभी-कभी पार्टी को भारी पद जाता है लेकिन इसके बावजूद बीजेपी बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बीजेपी खुद इस स्थिति से हिमाचल प्रदेश में गुजर चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्तारूढ़ पार्टी आगामी चुनाव में कैसे संतुलन बैठा पाएगी। क्योंकि सूत्रों की माने तो पार्टी बड़ी संख्या में पुराने विधायकों का टिकट भी काट सकती है।
आपको बता दें, गुजरात में 182 सदस्यीय वाली विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
Created On :   8 Nov 2022 9:05 AM GMT