केजरीवाल ने आप के सीएम फेस के लिए मांगा जनता का सुझाव, जारी किया नंबर

Gujarat assembly election: Kejriwal sought public suggestions for aap CM face, released number
केजरीवाल ने आप के सीएम फेस के लिए मांगा जनता का सुझाव, जारी किया नंबर
गुजरात विधानसभा चुनाव केजरीवाल ने आप के सीएम फेस के लिए मांगा जनता का सुझाव, जारी किया नंबर

डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सुर्खियों में बनी हुई है। सभी की नजरें इस ओर टिकी हुई हैं, कि आप का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इसी को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार के लिए जनता के सुझाव की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर 635 7000 360 नंबर जारी किया।

कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि, हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं। लोग हमें एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। वॉइस मैसेज और ईमेल के जरिए भी अपनी पसंद बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे। 

लोग बदलाव चाहते हैं
आप पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि, लोग बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से राहत चाहते हैं। लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि इन लोगों ने 1 साल पहले अपना मुख्यमंत्री बदल दिया? पहले विजय रुपाणी साहब थे उनको बदलकर भूपेंद्र पटेल साहब को ले आए, इसका मतलब यह मानते हैं विजय रुपाणी में कुछ गड़बड़ थी?

जनतंत्र में जनता फैसला करती है
केजरीवाल ने कहा कि, जब मुख्यमंत्री बदला गया तब जनता से नहीं पूछा गया कि और अगला मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को बना दिया गया। सिर्फ दिल्ली से बैठकर फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि, जनतंत्र में जनता फैसला करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? आम आदमी पार्टी में हम ऐसा नहीं करते हम जनता से पूछकर तय करते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

Created On :   29 Oct 2022 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story