मप्र में कांग्रेस में जारी है जमीनी जमावट का दौर

Ground mobilization continues in Congress in MP
मप्र में कांग्रेस में जारी है जमीनी जमावट का दौर
मध्य प्रदेश मप्र में कांग्रेस में जारी है जमीनी जमावट का दौर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस लगातार जमीनी जमावट करने में जुटी हुई है, इसके लिए वह बदलाव भी कर रही है और नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपने का दौर भी जारी रखे हुए है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तमाम दांव पेंच आजमाने में पीछे नहीं रहना चाहती। एक तरफ जहां उसकी नजर भाजपा के असंतुष्ट नेताओं पर है तो वहीं पार्टी के नेताओं को सक्रिय करने की हर संभव कोशिश हो रही है।

बीते कुछ समय में पार्टी की तरफ से उठाए गए कदमों पर गौर करें तो एक बात साफ नजर आती है कि चुनाव जीतने के लिए सभी तरह के सियासी बाण पार्टी ने अपने तरकश में रख लिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की विधानसभा के उन 66 सीटों पर सक्रियता बढ़ी हुई है, जहां कांग्रेस को लंबे अरसे से हार का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पार्टी के 16 प्रमुख नेताओं को राज्य के अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

एक तरफ जहां राज्य के नेताओं के बेहतर उपयोग की कोशिश में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जुटे हैं और खुद भी अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी बात पूरी ताकत से कह रहे हैं। दूसरी ओर राज्य के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने भी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए सचिवों के लिए भी अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। इन राष्ट्रीय सचिव में बदलाव भी किया गया है और पिछले चुनाव के दौरान बुंदेलखंड इलाके में पूरी ताकत झोंक देने वाले राष्ट्रीय सचिव डॉ सुधांशु त्रिपाठी को कार्य से मुक्त कर नई नियुक्ति की है। इस बदलाव को जमीनी स्तर पर पार्टी के नेता पार्टी के हित में नहीं मान रहे हैं, क्योंकि त्रिपाठी वर्तमान में ग्वालियर-चंबल इलाके में लगातार सक्रिय थे।

कांग्रेस के सूत्रों की माने तो कांग्रेस में सीधे तौर पर तो गुटबाजी नजर नहीं है मगर तमाम बड़े नेता अपने हिसाब से जमावट करने में लगे हैं। यह नेता जमीनी स्थिति का ज्यादा आंकलन नहीं कर रहे और जिम्मेदारी सौंपे जा रहे हैं, जिसके चलते पार्टी को नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 April 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story