सरकार ने देश को नफरत की अंधी खाई में धकेल दिया है : सोनिया

Government has pushed the country into a blind trench of hatred: Sonia
सरकार ने देश को नफरत की अंधी खाई में धकेल दिया है : सोनिया
सरकार ने देश को नफरत की अंधी खाई में धकेल दिया है : सोनिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून को लेकर जारी हिंसा पर मोदी सरकार और भाजपा को अपने निशाने पर लिया है। उन्होने कहा है कि मोदी सरकार स्वयं हिंसा व बंटवारे की जननी बन गई है। सरकार ने देश को नफरत की अंधी खाई में धकेल दिया है तथा युवाओं के भविष्य को आग की भट्टी में झुलसा दिया है। 

श्रीमती गांधी ने यहां जारी बयान में कहा कि असम, त्रिपुरा व मेघालय जल रहा है। दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक हिंसा और विरोध फैला हुआ है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उत्तर-पूर्व का दौरा करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का काम है शांति व सौहार्द्र बनाना, कानून का शासन चलाना व संविधान की रक्षा करना। लेकिन भाजपा सरकार ने देश व देशवासियों पर हमला बोल दिया है। उन्होने कहा कि पूरे देश में छात्र आंदोलन की राह पर हैं। सरकार के अत्याचार, बेतहाशा बेरोजगारी, फीस वृद्धि, अधिकारों का हनन तथा संविधान को तोड़ने की साजिश के खिलाफ युवा और छात्र सड़कों पर विरोध कर रहे हैं।  

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की मंशा साफ है- देश में अस्थिरता फैलाओ, हिंसा करवाओ, युवाओं के अधिकार छीनते जाआ, धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाओ और राजनैतिक रोटियां सेेंकते जाओ। उन्होने साफ कहा कि इसके सूत्रधार स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह हैं।

Created On :   17 Dec 2019 3:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story