देवबंद में आयोजित सद्भावना संसद से देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब

Goodwill Parliament held in Deoband, a befitting reply to the forces that broke the country
देवबंद में आयोजित सद्भावना संसद से देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब
नई दिल्ली देवबंद में आयोजित सद्भावना संसद से देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमीयत सद्भावना मंच के तहत देवबंद में सद्भावना संसद का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं और मुख्य अतिथियों ने भाग लेकर देश में अमन एकता और भाईचारे का संदेश दिया और देश तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब दिया है।

जमीअत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि, देवबंद ने हमेशा एकता अमन और शांति का पैगाम दिया है और एक बार फिर यहां से उसी जज्बे के साथ आवाज बुलंद की गई है जिसे पूरे देश में सुना जाएगा। जमीअत की सहारनपुर यूनिट द्वारा 12 लोगों की कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 6 मुस्लिम और 6 गैर मुस्लिमों को शामिल किया गया है जो मौजूदा नफरत के दौर को खत्म करने के लिए काम करेंगे।

इसके साथ ही मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा ने जमीअत उलमाइ ए हिंद की सद्भावना कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि, जमीअत देश को एक लड़ी में पिरोने के लिए और देश के अमन शांति और भाईचारे को मजबूत करने के लिए जो काम कर रही है वह काबिले तारीफ है इस तरह के प्रोग्राम से ही दूरियां खत्म हो सकती हैं और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए यह एक बेहतरीन संदेश है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Oct 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story