जर्मनी का सबसे बड़ा लोक उत्सव कोविड-19 ब्रेक के बाद फिर से शुरू
- महोत्सव 26 बार रद्द
डिजिटल डेस्क, म्यूनिख। जर्मनी का सबसे बड़ा लोक उत्सव ओकट्रैफेस्ट जो कोविड-19 महामारी के कारण दो साल से नहीं हो सका था, अब म्यूनिख के बवेरिया में शुरू हुआ है।
34.5 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले इस महोत्सव स्थल पर विशेष ओकट्रैफेस्ट बियर और तली हुई सॉसेज और पोर्क नक्कल्स जैसे व्यंजनों के स्टॉल लगे हैं। यहां दुनिया भर से लाखों आगंतुकों के आने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह म्यूनिख के मेयर डाइटर रेइटर ने म्यूनिख ओकटेबरफेस्ट का उद्घाटन किया। यह महोत्सव 3 अक्टूबर तक चलेगा। पहला ओकट्रैफेस्ट 1810 में हुआ था। इसके लंबे इतिहास में युद्धों और महामारियों के कारण इस महोत्सव को 26 बार रद्द किया जा चुका है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Sept 2022 10:30 AM IST