गहलोत ने डेल्टा प्लस एवाई.4.2 पर चिंता जताई, केंद्र से एसओपी जारी करने को कहा

Gehlot expresses concern over Delta Plus AY.4.2, asks Center to issue SOP
गहलोत ने डेल्टा प्लस एवाई.4.2 पर चिंता जताई, केंद्र से एसओपी जारी करने को कहा
राजस्थान गहलोत ने डेल्टा प्लस एवाई.4.2 पर चिंता जताई, केंद्र से एसओपी जारी करने को कहा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोविड-19 वेरिएंट डेल्टा प्लस एवाई.4.2 पर अपनी चिंता व्यक्त की। यह वेरिएंट कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने के बाद अब भारत में पाया गया है।गहलोत ने केंद्र सरकार से इसकी रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने को कहा। सोमवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी आए हैं। यह डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक तेजी से फैलता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए एसओपी तैयार कर जारी करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, शुरुआत में डेल्टा वेरिएंट के भी इक्का-दुक्का मामले सामने आए थे, लेकिन पूरे देश में इसके फैलने में समय नहीं लगा था। डेल्टा वेरिएंट जैसा अनुभव इस वेरिएंट का ना हो पाए, इसके लिए पूरी तैयारी जरूरी है।

(आईएएनएस)

Created On :   25 Oct 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story